राजपूत विनोद सिंह, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.

 

आज तक आपने कई लड़को को सड़को पर बाइक से खतरनाक स्टंट करते देखा होगा लेकिन इन दिनों गुजरात में ऐसे ही खतरनाक स्टंट करने वाली एक लड़की चर्चा में है। सूरत पुलिस ने एक ऐसी लड़की को हिरासत में लिया है, जो सूरत की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक बाइक स्‍टंट करते हुए नज़र आई है. बिना मास्क , हेलमेट और सुरक्षा उपायों के बाइक स्‍टंट करके ये लड़की अपने वीडियो इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर दिया है. इस लड़की का नाम संजना है. उसके कई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए संजना पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है

पिछले कुक्छ दिनों से सोशल मीडिया पर एक लड़की के बाइक स्टंट के वीडियो काफी वायरल हो रहे थे जो पुलिस तक भी पहुंचे ,संजना नामक इस लड़की के बाइक स्‍टंट के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पहले वीडियो की बारीक छानबीन कर बाइक के नंबर का पता लगाया , इस नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन करते हुए बाइक के मालिक तक पहुंची. बाइक के मालिक ने पुलिस को कहा कि संजना मॉडलिंग और फोटोग्राफी के लिए बाइक का उपयोग करती थी.

जंहा इस बात का पता चला है कि बारडोली में रहने वाली संजना सूरत आकर बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाती थी और फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती थी. आखिर पुलिस संजना तक पहुंची और संजना के विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज करके उसे हिरासत कर लिया है. इंस्‍टाग्राम पर संजना के अकाउंट पर उसके बाइक स्‍टंट के कई वीडियो शेयर करते हैं. इसमें बड़ी संख्‍या में लाइक्‍स भी हैं वही इंस्टा पर संजना के करीबन साढ़े तीन लाख के करीब फोल्लोवेर है। अक्सर लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते है लेकिन संजना का ये तरीका उसके साथ औरो को जान को भी खतरे में डाल सकता है