अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

मनोरंजन इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता है कि जब आप सेट पर घंटों तक शूटिंग करते हैं, तो वहां मौजूद लोग आपका परिवार बन जाते हैं। स्टार भारत पर हाल ही में शुरू हुए शो ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ के लीड एक्टर करण खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कहा जाता है कि एक्टर अपने वास्तविक जीवन में मम्माज़ बॉय हैं और कुछ ऐसा ही उनके हाल ही लॉन्च हुए शो के पहले एपिसोड को देखकर भी लगता है। ख़बरों के अनुसार एक्टर ने अपने लिए सेट पर बहुमुखी और प्रसिद्ध अभिनेत्री विभा छिब्बर के रूप में एक और माँ को पा लिया है।

सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार इन दिनों दोनों का बॉन्ड इतना मजबूत है कि इन दोनों का हर एक सीन चाहे हो भावनात्मक सीन हो, मस्ती वाला हो या हंसी ख़ुशी से भरा ट्रैक हो इन दोनों का बंधन और एक-दूसरे के लिए इनका सम्मान स्वाभाविक रूप से शूटिंग में खुलकर सामने आता है।

शो के बारे में बात करें तो, जैसा इसके शीर्षक में कहा गया है कि यह कहानी दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहन सहन में एक दूसरे के बिलकुल अलग हैं और कैसे उनकी जर्नी बाबू और बेबी के जीवन में एक नया बदलाव लाने वाली है।

जब एक्टर से शो के सेट पर विभा छिब्बर के साथ उनके समीकरण के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, “मुझे वाकई में बहुत अच्छा लगता है कि मुझे विभा जी के साथ काम करने का अवसर मिला है। वह वास्तव में बहुत अच्छी इंसान हैं और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। उनमें बहुत कुछ मुझे अपनी माँ जैसा दिखता है। हाल ही में एक ऐसा सीन शूट किया जहाँ हमें आपस में इमोशनल मोमेंट शेयर करना था और वह इतना स्वाभाविक लग रहा था कि उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हममें से किसी को भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा था, हम दोनों ने वास्तव में उस पल को महसूस किया कि वास्तविक रूप से हमारी आँखों से आँसू निकलने लगे। बहुत सारे लोग जो मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वह ये बात जानते हैं कि मैं अपनी माँ के बहुत करीब हूँ और फिलहाल उनसे दूर होने के कारण, विभा जी ही हैं जिन्होंने उस खाली जगह को भरा है। ”