सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

#Cyclone Tauktae आया अपने साथ आफत का तूफान लाया… टाउटे अब कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा हैं। जैसे जैसे टाउटे आगे बढ़ रहा हैं वैसे वैसे ये और भी भंयकर होता जा रहा हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो इसकी रफ्तार लगाातर बढ़ रही हैं। ये अनुमान हैं कि जब ये टाउटे तूफान जब गुजरात के तटीय इलाकों से टकरायेगा तब इसकी स्पीड़ लगभग 175 से 200 किमी प्रति घण्टा हो सकती हैं।

जैसे जैसे आफत का ये तूफान कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। वैसे वैसे गुजरात पर खतरा ज्यादा मण्डराता नजर आ रहा हैं।  गुजरात में  तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है। गुजरात में इस आफत की आहट लगते ही तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया हैं।

आपदा से निपटने के लिए #NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं. गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.चक्रवाती तूफान तौकते 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है. 18 मई की सुबह तक चक्रवात #टाउटे पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना है. जबकि 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा.गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. #मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है , मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान प्रभावित इलाकों में 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.गुजरात में निचले तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य में (एनडीआरएफ) और राज्य (एसडीआरएफ) की 54 टीमों को तैनात किया किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने चक्रवात टाउटे के चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की हैं।

17 और 18 मई को गुजरात में नहीं लगेगा कोरोना वैक्सीन

गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात में 17 और 18 मई को वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि एहतिहातन सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे.